वैसे तो दोस्तों हमने पहले बात करि थी की लाइट कब आएगी जिसमे हमने आपको दो तरीके बताये थे जिसकी मदद से आप ये पता कर सकते हो की लाइट कब आएगी लेकिन अभी के समय में लोगो के मन में ये भी सवाल है की आखिर लाइट नहीं आने का क्या कारण है और इसको कब ठीक किया जायेगा।
लाइट क्यों नहीं आ रही है।
लाइट नहीं आने के वैसे तो बहुत सारे कारण है लेकिन अगर आपको ये पता करना है की मेरे गांव में लाइट क्यों नहीं आ रही है तो इसके लिए आपको कुछ अलग तरीका अपनाना होगा जो की इस पोस्ट में आपको बताया गया है। लाइट नहीं आने के बहुत सरे कारणो में से एक कारण है बिजली की कमी।
राजस्थान सरकार ने अभी के समय में बिजली के बिल को माफ़ करने की घोसणा की हुई है। लेकिन सरकार को भी आपने फायदा देखना होता है की आखिर लाइट देने पर उनको बी नुकसान हो सकता है ये तो राजस्थान की पब्लिक का कहना है क्युकी जब से सरकार ने बिजली के बिल माफ़ करने की घोसणा करि है तब से लाइट कभी भी रेगुलर नहीं आ रही है।
राजस्थान में लाइट नहीं आने का मुख्य कारण
राजस्थान सरकार ने अभी के समय में ये एलान किया हुवा है की अभी के समय में राजस्थान के जितने भी बिजली के उपभोक्ता है उनको बिजली के बिल में 50 यूनिट तक कोई भी चार्ज नहीं देना है। लेकिन जब सरकार लाइट ही नहीं देगी तो 50 यूनिट कहा से निकलेंगे और इस प्रकार सरकार अपनी बता पर भी रह जाएगी और न की सरकारी नुकसान झेलना पड़ेगा।
राजस्थान सरकार का अभी के समय में लाइट नहीं देने का मुख्य कारण यही बताया जा रहा है। हो सकता है की सरकार को लाइट के उत्पादन में भी दिक्क्त आ रही हो और साथ में उधोगो में भी बिजली की खपत हो रही हो लेकिन अगर मुख्य कारण की बात आकर तो शायद से सरकार का यही मन्ना है की अगर हम 50 यूनिट जितनी लाइट देंगे ही नहीं तो फिर आप लाइट का उपयोग कैसे करोगे और हमारा भी बचाव होता रहेगा , बाकि आपका क्या ख्याल है इसके बारे में हमे कमेंट क्र के जरूर बताये।
ओके गूगल लाइट क्यों नहीं आ रही है।
गूगल अस्सिस्टेंड से जब भी हम कोई सवाल पूछते है तो हमे उसका कुछ न कुछ जवाब तो मिल ही जाता है लेकिन जब हम गूगल अस्सिस्टेंड से बोलते है की ओके गूगल लाइट क्यों नहीं आ रही है तो गूगल अस्सिस्टेंण्ड हमे यही जवाब देता है की शायद से अभी के समय में लाइट की कटौती का मुख्य कारण ये है की अभी राजस्थान में बिजली का उत्पाद डिमांड के अनुसार कम हो रहा है जो की बिजली की कटौती का मुख्य कारण बना हुवा है।